दर्दनाक हादसा : कार पलटने से 2 युवकों की मौत, 5 वर्षीय बच्ची सहित 4 घायल

Sunday, Mar 24, 2019 - 08:13 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): स्थानीय ऊना-जोल रोड पर बड़ूही में हुए सड़क हादसे में 2 युवाओं की मौत हो गई जबकि 5 वर्षीय बच्ची और उसकी मां सहित 2 युवक घायल हुए हैं। हादसा रविवार को दोपहर बाद हुआ जब जोल की तरफ से आ रही हुडंई कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों ने जब हादसे की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे और कार सवारों को बाहर निकाला। बुरी तरह से लहूलुहान कार सवारों को पहले स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया, जिसके बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया गया।

हादसे में इनकी हुई मौत और ये हुए घायल

अस्पताल लाए गए ओम दत्त उर्फ अंकुश (33) पुत्र जगदीश चंद निवासी जोल, तहसील बंगाणा, जिला ऊना और कपिल (19) पुत्र विनोद कुमार निवासी भगेड़ू, जिला हमीरपुर को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में स्मृति (5) पुत्री रमन कुमार, रमन कुमार (32), पूजा (31) पत्नी रमन कुमार और दीपक (33) पुत्र तिलक राज गांव त्यार (खुरवाईं), तहसील बंगाणा, जिला ऊना शामिल हैं। सभी घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में किया जा रहा है।

दोनों मृतक जालंधर में करते थे काम

हादसे का शिकार हुई कार को ओम दत्त उर्फ अंकुश चला रहा था जोकि अपने घर से जालंधर के लिए निकला था। इसके साथ 2 अन्य साथी भी थे जबकि स्थानीय निवासी रमन कुमार अपने परिवार के साथ अम्ब जा रहा था और कार में उन्होंने बड़ूही तक लिफ्ट ली थी। दोनों मृतक जालंधर में सब्जी मंडी में अकाऊंटैंट का काम करते थे। शनिवार को ही वे अपने गांव आए थे और आज दोनों वापस काम पर लौट रहे थे। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि  पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Vijay