आनी में जहर निगलने व फूड प्वायजनिंग से 2 महिलाओं की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 09:57 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में मंगलवार को जहर खाने और फूड प्वायजनिंग की वजह से 2 महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों घटनाओं को लेकर मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस के अनुसार पिंकी देवी पत्नी जीत कुमार निवासी पोखरी ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन जब उसे अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि जहरीला पदार्थ निगलने से तबीयत बिगडऩे के बाद परिजन महिला को कुमारसैन अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महिला ने पीजीआई ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

वहीं दूसरे मामले में कृष्णा देवी पत्नी प्रदीप कुमार निवासी बशाबल कोठी को फूड प्वायजनिंग की शिकायत हुई और उसे आनी से रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने महिलाओं की मौत की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News