भरमौर के सुनारा व बलोठ में ढांक से गिरकर 2 लोगों की मौ.त

Sunday, Jan 28, 2024 - 07:18 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): भरमौर क्षेत्र के सुनारा व बलोठ में 2 अलग-अलग स्थानों पर ढांक से गिरकर 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है तथा आरंभिक कार्रवाई करते हुए धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। पहले मामले में ग्राम पंचायत बलोठ में पहाड़ी से अचानक गिरे पत्थर की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोभिया राम निवासी गांव अगाहर के तौर पर की गई है। पुलिस ने इस बारे में जांच शुरू करके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि सोभिया राम बीते 26 जनवरी को भेड़-बकरियां चराने घर से निकला था लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान जंगल में उसे घायलावस्था में गिरा पाया। परिजन उसे तुरंत मेडिकल काॅलेज चम्बा ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया। यहां उसकी मौत हो गई। 

वहीं दूसरे मामले में उपतहसील धरवाला की ग्राम पंचायत सुनारा में ढांक से गिरकर ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्ण निवासी गांव प्रेहला के तौर पर की गई है। पुलिस ने सिविल अस्पताल भरमौर में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पूर्ण मेहनत-मजदूरी का कार्य करने के बाद वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में पांव फिसलने के कारण ढांक से नीचे जा गिरा, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने पूर्ण को मृत हालत में देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गैहरा पुलिस चौकी से टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के साथ ही घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध करने के बाद शव का भरमौर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। मामले की पुष्टि एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay