सिरमौर में 2 दर्दनाक सड़क हादसे, 2 की मौत

Wednesday, May 01, 2019 - 05:06 PM (IST)

नाहन/पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में 2 सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 घायल हुए हैं। दोनों ही हादसे बाइक सवार लोगों के साथ पेश आए हैं। पहला मामला नैशनल हाईवे चंडीगढ़-देहरादून पर कटासन के समीप पेश आया। यहां एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। ए.एस.पी. सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि 3 युवक बाइक पर सवार होकर नाहन की तरफ आ रहे थे कि इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में गुलफाम (21) पुत्र जगीरा निवासी माजरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बिट्टू पुत्र महिपाल व आजाद पुत्र खिदा राम निवासी माजरा घायल हो गए, जिन्हें मैडीकल कॉलेज नाहन से चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया है।

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

उधर, दूसरे मामले में पांवटा साहिब के शमशेरगढ़ में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तपेन्द्र सिंह (19) पुत्र गुरुचरण सिंह निवासी शिवपुर अपनी बाइक पर घर से गेंहू की थ्रैशिंग करने के लिए शमशेरगढ़ जा रहा था कि शमशेरगढ़ में एक तेज रफ्तार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिस कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही राजबन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पांवटा साहिब के डी.एस.पी. सोमदत्त ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Vijay