तेज रफ्तार का कहर : ट्रक ने कुचला राहगीर, कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Friday, Nov 20, 2020 - 07:29 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों पर हुए 2 सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई है। पहले मामले में शमशेरपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार खजान सिंह (60) पुत्र उदय राम निवासी कमरऊ शुक्रवार सुबह शमशेरपुर से पैदल पांवटा साहिब की तरफ  जा रहा था कि बद्रीपुर की तरफ  से तेज रफ्तार में आए पंजाब नंबर के एक ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

दूसरे मामले में चंडीगढ़-देहरादून नैशनल हाईवे पर केदारपुर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वीरवार देर रात कुंवरपाल (34) अपनी बाइक बद्रीपुर से केदारपुर की तरफ  जा रहा था कि पीछे से एक कार तेज गति से आई और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। वहीं कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

Vijay