बैजनाथ व डमटाल में सड़क हादसे, किशोर सहित 2 को मिली दर्दनाक मौत

Friday, Nov 15, 2019 - 10:29 PM (IST)

बैजनाथ (सुधीर/ कालिया): कांगड़ा जिला के अंतर्गत 2 अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में एक किशोर सहित 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पहला हादसा बैजनाथ थाना के अंतर्गत हुआ, जहां वीरवार देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पैरापिट से टकरा गई। इस हादसे में राम कृष्ण पुत्र कुमार कोइराला (23) निवासी भट्टू की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार राम कृष्ण बौद्ध मठ भट्टू के समीप सुनार का काम करता था। वीरवार रात को वह अपने घर भट्टू जा रहा था तो सेहल गांव के पास ये हादसा हो गया। रात को किसी गाड़ी के चालक ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, 1 की मौत

दूसरा हादसा थाना डमटाल के अंतर्गत हिल टॉप जय मां दुर्गा के मंदिर के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक राहुल कुमार पुत्र दर्शन (15) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक वंश पुत्र मनीष (15) भी गंभीर रूप से घालय हो गया। जानकारी के अनुसार उक्त दोनों किशोर स्कूटी पर सवार होकर डमटाल से पठानकोट की तरफ जा रहे थे। वहीं दुघर्टना की सूचना मिलते ही डमटाल ट्रैफिक पुलिस प्रभारी कुलभूषण गुलेरिया पुलिस टीम सहित मौके पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य जुटाए। डमटाल पुलिस थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि स्कूटी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Vijay