रामशहर व नालागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसों में 2 की मौत, पढ़ें खबर

Wednesday, Sep 12, 2018 - 06:20 PM (IST)

बी.बी.एन.: नालागढ़ व रामशहर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई। रामशहर में ट्रैक्टर पलटने से सवार की मौत हो गई जबकि नालागढ़ में मिक्सचर गाड़ी के नीचे आने से चालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में बलदेव सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह नेरली बालम में अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ा कर रहा था। इस दौरान एक ट्रैक्टर रामशहर की तरफ से तेज रफ्तार में आया। चालक ट्रैक्टर को कंट्रोल नहीं कर सका और ट्रैक्टर सड़क से 15 मीटर नीचे खाई में गिर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार श्याम लाल पुत्र लक्ष्मी सिंह गांव चड़ोग रामशहर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक सवरण कुमार मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने पर ए.एस.आई. ज्ञान चंद की आगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

मिक्सचर गाड़ी के नीचे दब गया चालक
दूसरा मामला जनार्दन शर्मा निवासी बिहार के बयान पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि गांव रेडू में काम समाप्त होने के बाद चंद्रपति (23) निवासी उत्तर प्रदेश मिक्सचर गाड़ी को नई बिल्डिंग की तरफ ले जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी गिर गई व चालक गाड़ी के नीचे दब गया। जे.सी.बी. की सहायता से उसे गाड़ी के नीचे से निकाला गया और नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एस.पी. बददी रानी बिंदू सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने मामले दर्ज कर हादसों के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिए हैं।

Vijay