वौट व रायपुर सहोड़ा में 2 ने निगला जहरीला पदार्थ, दर्दनाक मौत

Saturday, Nov 03, 2018 - 09:16 PM (IST)

ऊना: जिला ऊना के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों में 2 लोगों की गलती से जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। पहले मामले में बंगाणा उपमंडल क्षेत्र के तहत मुच्छाली पंचायत के वौट गांव के एक युवक ने गलती से मैडीसिन की बजाय जहरीली दवाई का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सुभाष चंद (35) निवासी वौट गांव के रूप में हुई है। बंगाणा पुलिस युवक की मौत के कारणों की घटना की छानबीन करने में जुट गई है। पुलिस के जांच अधिकारी ए.एस.आई. रविपाल शर्मा के मुताबिक उक्त घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक की पत्नी तथा परिजनों के बयान कलमबद्ध किए हैं।

रायपुर सहोड़ा में 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत
दूसरे मामले में रायपुर सहोड़ा गांव में एक व्यक्ति ने गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कल देर शाम को नरेंद्र कुमार (58) पुत्र मनोहर लाल निवासी रायपुर सहोड़ा ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। इस पर परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए, जहां से उसे पी.जी.आई. रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।

Vijay