रैबीज से 14 वर्षीय बालक की मौत, गांव में मचा हड़कंप

Tuesday, Jun 13, 2017 - 07:06 PM (IST)

बड़ूही: उपतहसील जोल के अंतर्गत आते एक गांव के 14 वर्षीय बालक की रैबीज के कारण मौत हो गई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। बालक की मौत गत दिवस पी.जी.आई. चंडीगढ़ में हुई है जिससे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। दलित परिवार से संबंधित इस बालक की मौत का एक बड़ा कारण समय पर सही उपचार न मिल पाना और अज्ञानता भी रहा है। कथित तौर पर शुरूआती दौर में इलाज की बजाय परिजन अज्ञानतावश झाड़ फूंक में ही लगे रहे। गरीब परिवार से संबंधित इस परिवार का मुखिया भी गंभीर बीमारी से पीड़ित बताया जा रहा है जिसका इलाज भी पी.जी.आई. में चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया गांव का दौरा
मामले की गम्भीरता को देखते हुए आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया और परिजनों व पड़ोसियों को दवा वितरित की। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की प्रशासन से गुहार लगाई है। सी.एम.ओ. ऊना डा. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के उपरांत बी.एम.ओ. बंगाणा को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। इस बारे तहसीलदार बंगाणा विपन ठाकुर ने कहा कि पीड़ित परिवार को नियमानुसार आवश्यक रूप से सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।