Watch Video: दुकान बनी श्मशान, जिंदा जल गया 26 साल का नौजवान

Friday, Apr 07, 2017 - 11:30 AM (IST)

मंडी: आधी रात को मंडी शहर के महामृत्युंज्य मंदिर के पास खोखों में अचानक आग लग गई और इसमें एक रेहड़ीवाला जिंदा जल गया। पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचकर आग काबू करने की कोशिशें शुरू कर दी। तीन खोखों के शटर बाहर से ताला लगाकर बंद थे जिनके ताले तोड़कर आग बुझाई गई जबकि चौथे खोखे में अंदर से कुंडी लगी थी। इस खोखे की चादरों को तोड़कर आग पर काबू पाया गया और इसमें एक युवक का शव भी बरामद हुआ। युवक की पहचान 26 साल के दुनी चंद के रूप में हुई है जो शिवाबदार का रहने वाला बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही डी.एस.पी. मंडी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के कार्य का जायजा लिया। इस दौरान जैसे ही खोखों में आग भडक़ी तो आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। 


बाहर निकलने के रास्ते पर ही लगी आग
जहां दुनी चंद सोया था वहां दूसरे खोखे से अंदर जाने का रास्ता है और यहीं बाहर निकलने के रास्ते पर ही आग लगी, जिससे दुनी चंद खोखे से बाहर नहीं निकल पाया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से शहर में आपदा प्रबंधन की पोल खुल कर रह गई है। हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड घटना के दस मिनट बाद ही मौके पर पहुंची लेकिन प्रशासन के अधिकारी करीब 1 घंटा बाद मौके पर आए।