कार में पढ़ने बैठे मासूम की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

Tuesday, Oct 10, 2017 - 08:48 PM (IST)

सरकाघाट: सरकाघाट में कार के अंदर एक 12 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार कार की पिछली सीट पर बच्चे के गले में तौलिया लिपटा हुआ मिला है। बच्चे की पहचान उपमंडल की पंचायत चौरी में छठी कक्षा के छात्र के रूप में हुई है। मौत का कारण बच्चे की सांस रुकना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम चौरी पंचायत के गमधोल गांव में सुरेंद्र कुमार का 12 वर्षीय बेटा शिवम अपने पिता की ऑल्टो कार में रोजाना की भांति अंदर बैठक र पढ़ाई कर रहा था। करीब आधे घंटे बाद लोगों ने देखा कि वह कार की पिछली सीट पर अचेत अवस्था में पड़ा है और उसके गले में तोलिया लिपटा हुआ है। इस पर तुरंत उसे  सरकाघाट एफ .आर.यू. अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। 

परिवार ने नहीं जताया किसी पर भी शक
उधर, परिवार ने किसी पर भी कोई शक नहीं दर्ज करवाया है और महज एक दुर्घटना करार दिया है लेकिन मौत के कारणों पर कोई भी विश्वास नहीं कर पा रहा है कि कैसे रोजाना की भांति कार में पढ़ने बैठा एक 12 वर्षीय बेटा फांसी लगा सकता है। पोस्टमार्टम में भी डाक्टरों ने सांस रुकने से मौत का कारण बताया है। पंचायत प्रधान रोशन लाल ने कहा कि शिवम रोज स्कूल आने के बाद अपने पिता की गाड़ी में पढ़ाई करने बैठ जाता था। केस की जांच कर रहे पृथि पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।