पौंग झील में मेहमान परिंदों की मौत का आंकड़ा 4953 पहुंचा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 11:13 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): पौंग झील के वन्य जीव अभ्यारण्य में  पिछले कई दिनों से बर्ड फ्लू से मरने वाले विदेशी मेहमान परिंदों की संख्या में निरंतर गिरावट जारी है। वन्य जीव अभ्यारण्य की धमेटा रेंज से बुधवार को किसी भी पक्षी की फ्लू से मौत नहीं हुई। वाइल्ड लाइफ विंग की रैपिड रिस्पॉन्स टीमों द्वारा नियंत्रण और रोकथाम झील में निरंतर जारी है। वन्य जीव प्राणी पीसीसीएफ. अर्चना शर्मा ने बताया कि बर्ड फ्लू के 24वें दिन केवल 7 विदेशी मेहमान परिंदे मृत पाए गए जिनको वाइल्ड लाइफ  विंग की टीम द्वारा नियमानुसार डिस्पोज ऑफ  किया गया। पौंग झील में मेहमान परिंदों की मौत का आंकड़ा बुधवार को 4953 पहुंच गया है।

बंदला के समीप मृत कौवा मिला

उधर, पालमपुर में बंदला के समीप बुधवार को पालमपुर-कंडी सड़क मार्ग पर न्यूगल खड्ड पुल में एक मृत कौवा मिला। सूचना मिलने वन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं इस संबंध में पशुपालन विभाग को भी अवगत करवाया गया। इसके पश्चात मृत कौवे को टीम ने अपने अधिकार में ले लिया। वन मंडल अधिकारी नितिन पाटिल ने बताया कि मृत कौवे की जांच की जा रही है तथा आवश्यकता हुई तो सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे, वहीं मृत कौवे को डिस्पोज ऑफ किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News