पराली में आग लगने से मौत

Tuesday, Oct 20, 2020 - 12:00 PM (IST)

इंदौरा (रविंद्र): क्षेत्र में इस समय धान की कटाई का सीजन जोरों पर है। वहीं समुदाय के लोग भी साल भर के लिए अपने पशुओं के लिए जगह-जगह से पराली इकट्ठी करने में जुटे हुए हैं। मंड क्षेत्र के 2 समुदाय के लोगों की पराली से भरी ट्रालियों को आग लगकर जल जाने का मामला सामने आया। पहले मामले में जुम्मन पुत्र शतरदीन निवासी तेयोडा ने बताया के वह तेयोडा के पास ही पंजाब क्षेत्र में अपने परिवार सहित अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर पराली लेने के लिए गए और जब पूरी ट्राली लोड करके तेयोडा की ओर आने लगे तो पराली से बिजली की तार टच हो गई और अचानक शॉट सर्किट होने से ट्राली को आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए पानी की व्यस्था नहीं थी और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। इस दौरान जैसे ही पराली में बंधे रस्से को खोलने की कोशिश ट्रैक्टर को आगे पीछे करते हुए बाजू ट्राली के टायर के नीचे आ गई जिसके चलते बाजू पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आगजनी से उनका ट्राली सहित 30 हजार से ऊपर नुकसान हुआ है।

एक अन्य मामले में गगवाल गांव के 100 मीटर की दूरी पर पंजाब की सीमा में घर बनाकर रह रहे नून पुत्र रिमू निवासी महदपुर ने बताया कि वो गगवाल गांव से ट्रैक्टर ट्राली को किराए पर लेकर गांव महदपुर में ही पराली लोड करने गए और जब पराली लोड करके वापिस घर आ रहे थे तो अचानक ट्रॉली में लोड की हुई पराली को आग लग गई और बड़ी मुश्किल से बचाव करते हुए आग लगी ट्राली को हिमाचल क्षेत्र में एक खुली जगह में ले जाकर खड़ा किया। ट्रैक्टर को ट्राली से समय रहते अलग किया और एक पानी की मोटर को चलाकर स्थानीय लोगो की मदद से बाल्टियों से पानी ले जाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु देखते ही देखते आग और तेज होती गई और ट्राली के टायरों को भी आग लग गई। टायर आग से जलकर स्वाह हो गए। इस आगजनी में पराली और ट्राली का कुल 50 हजार से ऊपर का नुकसान हुआ है।

Jinesh Kumar