शाहतलाई: चैत्र मास मेले में आए एक श्रद्धालु की खड्ड में डूबने से मौत(Video)

Sunday, Mar 31, 2019 - 11:56 AM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तपोस्थली शाहतलाई में लगे चैत्र मास मेले के दौरान युवक की सरहयाली खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार का बताया जा रहा है। जहा यह युवक खड्ड शाहतलाई में नहा रहा था कि अचानक वह गहरे पानी में चला गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। दरअसल सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ये दर्शा रहा है कि पिछले कल एक बच्चा डूबने से मौत के घाट उत्तर गया था।

इसके बावजूद भी श्रद्धलु बेखौफ होकर खड्ड में नहां रहे है और प्रशाशन को कार्रवाई नहीं की जा रही है पूर्ण चंद सहायक मेला अधिकारी एवं मैजिस्ट्रेट ने बताया कि उस स्थान पर अभी भी होर्डिंग व् शाइन बोर्ड नहीं लगाए गए है प्रशाशन को जल्द ही वंहा पर शाइन बोर्ड लगाने चाहिए और उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
 

kirti