दलित नेता की मौत मामला : पंचायत उपप्रधान सहित 2 पर हत्या का मामला दर्ज

Friday, Sep 07, 2018 - 09:59 PM (IST)

पांवटा साहिब: दलित नेता केदार सिंह जिन्दान के मौत के मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ  हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उक्त नेता काफी समय से दलित लोगों के मामले उजागर कर रहे थे। पुलिस ने देर शाम भकरास पंचायत के उपप्रधान जयप्रकाश पुत्र सुरत सिंह निवासी भकरास व गोपल सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी भकरास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 302ए व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। एस.पी. रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि है।

सड़क किनारे कुचला हुआ बरामद किया था शव
बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब 12.30 पर दलित नेता केदार सिंह जिंदान का शव सड़क किनारे बुरी तरह से कुचला हुआ बरामद किया था। पुलिस इस मामले में हत्या या सड़क दुर्घटना के तहत जांच कर थी लेकिन देर शाम को पुलिस ने पंचायत उपप्रधान व उसके एक साथी पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

Vijay