Hamirpur: दुकान के काऊंटर पर बैठा था पूर्व सैनिक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 09:22 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर जिला के अंतर्गत आते टौणीदेवी बाजार में पीएनबी बैंक के पास दुकान करने वाले दरकोटी गांव के असम राइफल्स से सेवानिवृत्त विजय कुमार (66) की दुकान के काऊंटर पर बैठे हुए ही साइलैंट अटैक आने से मौत हो गई। गत मंगलवार को जब मृतक विजय कुमार ने सुबह दुकान खोली तो बिल्कुल ठीक थे और सबके साथ हंसी-खुशी से बातें कर रहे थे। करीब 11 बजे वह अपनी दुकान के काऊंटर पर कुर्सी पर बैठे हुए थ और इसी दौरान उन्हें साइलैंट अटैक आया, लेकिन किसी को इस बारे में पता नहीं था। 

जब दुकान पर एक महिला ग्राहक आई और दुकानदार को 3-4 बार आवाज लगाई तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उस महिला ग्राहक ने साथ लगते अन्य दुकानदारों को बताया कि इस दुकानदार को कुछ हो गया है और बोल नहीं रहा। इसके बाद स्थानीय दुकानदार व परिवार के लोग इकट्ठा हुए और तुरन्त विजय कुमार को स्थानीय अस्पताल टौणीदेवी पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। 

बुधवार को विजय कुमार का अंतिम संस्कार दरकोटी श्मशानघाट पर किया गया। इस दौरान टौणीदेवी बाजार को भी कुछ समय के लिए बन्द रखा गया। व्यापार मंडल के प्रधान पवन सोनी, महामंत्री संजीव चौहान, विजय बहल, तिलक बहल, टप्परे पंचायत के उपप्रधान मदन लाल गुप्ता, टौणीदेवी माता मंदिर के प्रधान सरवन चौहान, महासचिव सुरेश शर्मा सहित तमाम दुकानदारों ने विजय कुमार के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News