IGMC में चिड़गांव के व्यक्ति की कोरोना से मौत, जिला में 37 नए पॉजिटिव केस

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 08:54 PM (IST)

शिमला (जस्टा): शिमला जिला में कोरोना से मौत और नए मामलों को आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को आईजीएमसी में चिड़गांव के रहने वाले 72 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता और आयुर्वेदा ब्रांच में अनुभाग अधिकारी (एसओ) कोरोना पॉजिटिव आए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव को पिछले 5 दिनों से बुखार था और आज उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिला में कोरोना के नए 37 पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें 1 मेहली, 3 संजौली, 2 कुफ्टाधार, 4 कलस्टन, 2 छोटा शिमला, 1 नाभा, 1 टुटू, 1 घोड़ा चौकी, 1 ढली, 2 रामबाजार, 1 कैथू, 2 फागली, 1 हाईकोर्ट के नजदीक, 1 विकासनगर, 1 कनलोग, 1 मतियाणा, 2 चिड़गांव, 2 मशोबरा, 2 जुब्बल-कोटखाई, 1 सब्जी मंडी, 5 रोहडू, 3 रामपुर व 1 सुन्नी का रहने वाला है। जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1448 पहुंच गया है और 319 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है। अभी तक 1077 मरीज कोरोना के ठीक हो चुके हैं। वहीं जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 44 पहुंच गया है। सारी मौतें आईजीएमसी में ही हुई हैं। 6 लोग ऐसे हैं जोकि अपना उपचार करवाने बाहर चले गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News