22 दिन से लापता व्यक्ति का नदी में तैरता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 04:08 PM (IST)

चम्बा (शक्ति प्रसाद): चम्बा जिला के उपमंडल सलूणी की सियूला नदी से बुधवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान पृथु पुत्र सोभिया राम गांव जैंथल, पंचायत भांदल, तहसील सलूणी, जिला चम्बा के रूप में की गई है। उक्त व्यक्ति 1 अप्रैल से घर से लापता था जिसकी गुमशुदा की रिपोर्ट उसके परिजनों ने पुलिस थाना किहार में 3 अप्रैल को दर्ज करवाई थी, जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। बुधवार को उसका शव शाला के पास सियूला नदी से बरामद हुआ।

लोगों जब शव को नदी में तैरते हुए देखा तो इसकी सूचना डीएसपी राम कर्ण राणा को दी। डीएसपी की सूचना पर प्रभावी करवाई करते हुए पुलिस थाना किहार के प्रभारी बाबू राम व सलूणी चौकी के प्रभारी नरेश कुमार पुलिस दल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों के सहयोग से शव को नदी से बहार निकाला। शव पूरी तरह से शत-विक्षत हो चुका है।  पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा भेज दिया है, जहां पर पोस्टमार्टम की प्रकिया जारी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News