IPH के Rest House में मिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव

Sunday, Feb 10, 2019 - 03:22 PM (IST)

सलूणी: शनिवार को आई.पी.एच. विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति का विश्राम गृह से बरामद हुआ। इस बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले में सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार आई.पी.एच. विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात हरी सिंह निवासी गांव भडोल पंचायत डांड शुक्रवार की रात को स्थानीय विश्राम गृह में सोया हुआ था। शनिवार की सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो वहां मौजूद व्यक्ति ने इस बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उसके कमरे का रुख किया। जब वह वहां पहुंचा तो उसे बिस्तर पर सोया हुआ पाया। जब उसने उसे उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा। शंका होने पर उसने इस बारे में पुलिस को सूचित किया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी माैत का राज

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उक्त कर्मचारी की मृत्यु हो चुकी थी। उसे पुलिस ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले पर सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है। यदि पोस्टमार्टम में मृत्यु होने का कारण संदेहजनक पाया जाता है तो पुलिस उसके अनुसार अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम देगी। मामले की पुष्टि एस.पी. चम्बा डा. मोनिका ने की है।

Vijay