सड़क किनारे रहस्यमयी परिस्थितियों में मिली लाश, पुलिस छानबीन में जुटी पुलिस

Saturday, Aug 11, 2018 - 09:45 PM (IST)

गरली: निकटवर्ती गांव सूंही में शनिवार को सड़क किनारे रहस्यमयी परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह (45) पुत्र पोलो राम के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को कुछेक राहगीरों ने जब सड़क किनारे लाश देखी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय नाहण नगरोटा पंचायत प्रधान वचित्र सिंह, उपप्रधान सूरज राणा व पुलिस थाना रक्कड़ को दी। सूचना मिलते ही एस.एच.ओ. सुरेश कुमार व अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर गहनता से छानबीन शुरू की। वहीं मृतक व्यक्ति के बाजू, सिर, कान व शरीर के अन्य हिस्सों में भी काफी गहरे जख्म पाए गए हैं जबकि पुलिस ने अपनी शुरूआती जांच में पाया कि इसे कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया है जिससे इसकी मौत हुई है।

लोगों के घर मेहनत-मजदूरी करता था कुलदीप
उधर, मृतक के छोटे भाई व पिता का कहना है कि वह लोगों के घर मेहनत-मजदूरी करता था लेकिन कल रात काम से घर नहीं लौटा, जिस पर हमने व उसकी पत्नी अंजू बाला ने कई जगह पर तलाश की परंतु उसका कोई पता नहीं चला और सुबह घर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर सड़क किनारे उसकी लाश मिलने की सूचना मिल गई। एस.एच.ओ. रक्कड़ सुरेश कुमार ने बताया कि कुलदीप सिंह की लाश को पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेजा जा रहा है। शुरूआती जांच में सामने आ रहा है कि इसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। फिलहाल अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ  मुकद्दमा दर्ज करके गहनता से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

Vijay