उद्योग के टैंक में तैरता मिला कर्मचारी का शव, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Sunday, Mar 18, 2018 - 10:59 PM (IST)

बी.बी.एन.: बरोटीवाला में एक फूड प्रोडक्ट निर्माता उद्योग के ई.टी.पी. टैंक से उद्योग के ही एक कर्मचारी का शव मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उद्योग के कर्मचारी केदार नाथ शर्मा ने बताया कि वह शाम को ड्यूटी पर आया तो संजीव कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी गांव वसाई जोगिन्द्रनगर गेट पर नहीं पहुंचा। इस पर उसने अपने स्टाफ में अनुज को उसका पता करने के लिए कहा। उसने व स्टाफ ने उसका पता किया तो वह कहीं भी नहीं मिला। सायं करीब 6 बजे तक संजीव कंपनी में मौजूद था। जब केदार, अशीष, पंकज तथा मोनू उसे कम्पनी परिसर में ढूंढ रहे थे तो उन्हें ई.टी.पी. टैंक में चप्पलें व लाइटर पानी में तैरते दिखे। इस पर उन्होंने तुरंत कंपनी के मैनेजर सादिक को बताया। 

टैंक के चारों तरफ सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम
इस दौरान कम्पनी स्टाफ व पुलिस द्वारा स्थानीय पंचायत प्रधान राम रतन की मौजूदगी में संजीव कुमार का शव टैंक से निकाला गया। टैंक के चारों तरफ सुरक्षा संबंधी कोई इंतजाम नहीं थे। कर्मचारियों ने कम्पनी के मालिक को कई बार सुरक्षा का इंतजाम करने बारे कहा था। एस.पी. रानी बिंदु सचदेवा ने बताया कि पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Punjab Kesari