बीड़ बिलिंग के जंगल में लापता पठानकोट के युवक व पुणे की युवती के श.व बरामद

Tuesday, Feb 06, 2024 - 09:32 PM (IST)

पपरोला (गौरव): कांगड़ा जिला के उपमंडल बैजनाथ के अंतर्गत बीड़ बिलिंग के जंगल में लापता युवक और युवती के शव मंगलवार को बरामद हुए हैं। पुलिस थाना बीड़ के प्रभारी दलीप सकलानी ने बताया कि युवक अभिनंदन गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी शिवनगर (पठानकोट) पंजाब की गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमवार को कर्णवीर सिंह निवासी चौगान और युवक के दोस्तों ने दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि अभिनंदन गुप्ता (30) अपनी गाड़ी में पालतू कुत्ते सहित बिलिंग गया था। उसने गाड़ी को बिलिंग घाटी के मोड़ नंबर 7 पर खड़ी कर दिया और फिर पैदल बिलिंग तक गया था। शाम तक घर न पहुंचने पर जब उसके मोबाइल फोन पर संपर्क चाहा तो वह भी बंद आ रहा था। सोमवार को पुलिस व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा उसकी तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चला। 

मंगलवार सुबह रैस्क्यू टीम, बीड़ पुलिस और स्थानीय लोगों ने बीड़ के आसपास जंगलों को खंगाला तो बीड़ घाटी के मोड़ नंबर 7 के ऊपरी जंगल में युवक व युवती के शव बरामद हुए। युवक के चेहरे को जंगली जानवर ने नोच डाला था। युवती की पहचान प्रणिता बालासाहेब कुंभार निवासी पुणे महाराष्ट्र के रूप में हुई है। युवक का पालतू कुत्ता भी वहीं मौजूद था और जंगल में जोर-जोर से भौंक रहा था, जिससे रैस्क्यू टीम को उस जगह पहुंचने में आसानी रही। दोनों शवों को बैजनाथ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और पुलिस द्वारा आगामी तफ्तीश जारी है।

रैस्क्यू टीम में ये रहे शामिल
रैस्क्यू टीम में माऊंटेन पारा रैस्क्यू के मुख्य राहुल, भगवान सिंह, संजय कुमार, राजेंद्र ठाकुर, नीलकमल, राकेश, श्रवण कुमार, संजय ठाकुर (लब्बु), सुरेंद्र (हैप्पी), जितेंद्र, अभय ठाकुर, मनोज कुमार, अजय ठाकुर, रोहित व हरदेव शामिल रहे। वहीं पुलिस टीम में एस.एच.ओ. दलीप, एच.ए.एस.आई. विनोद कुमार, एच.सी.सी. रविंद्र बक्शी और रेखा कटोच शामिल रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay