Himachal: पत्नी को मिल रही थी पैंशन, 16 वर्ष बाद अचानक घर लौट आया कांगड़ा का 'मृत' जवान!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 03:36 PM (IST)

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मृत घोषित जवान सुरेंद्र कुमार 16 वर्ष बाद अपने घर लौट आए हैं। वर्ष 1997 में बतौर गनर भारतीय सेना में भर्ती हुए सुरेंद्र वर्ष 2009 में अचानक लापता हो गए थे। वर्ष 2020 में सेना ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था, जिसके बाद उनकी पत्नी को पैंशन और अन्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई थीं, लेकिन अब अचानक उनकी वापसी से परिवार में खुशी का माहौल है।

मानसिक तनाव में छोड़ दी थी नौकरी
सुरेंद्र कुमार के अनुसार उनकी शादी वर्ष 2006 में पंजाब के पठानकोट के पास एक गांव की मीना कुमारी से हुई थी। शादी के बाद पारिवारिक जीवन ठीक नहीं चल पाया। सुरेंद्र के अनुसार पत्नी उनसे अलग रहना चाहती थी और शादी के एक साल बाद वे गुजरात चले गए। वहां भी तनाव बना रहा। इस दाैरान उनका एक बेटा भी हुआ। वर्ष 2008 में उनकी पत्नी गुजरात से अपने भाई के साथ मायके चली गई। इसके बाद सुरेंद्र अवसाद में चले गए और वर्ष 2009 में उन्होंने सेना की नौकरी छोड़ दी और घर लौटे बिना गायब हो गए।
PunjabKesari

रेलवे स्टेशनों और पार्किंग में बिताया समय
गायब रहने के दौरान सुरेंद्र कुमार ने गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर जीवन बिताया। उन्होंने कई जगहों पर पार्किंग का काम भी किया। परिवार से उनका संपर्क पूरी तरह टूट गया था।

फेसबुक बना वापसी का जरिया
सुरेंद्र कुमार के अनुसार वर्षों बाद जब उनकी मानसिक स्थिति में कुछ सुधार हुआ तो उन्होंने फेसबुक के जरिए अपने भाई से संपर्क किया। इसके बाद वे घर लौट आए। दिसम्बर 2024 में उन्होंने अदालत में आत्मसमर्पण किया क्योंकि उन पर धारा 498 के तहत मामला दर्ज था। कोर्ट ने उन्हें 42 दिन की सजा सुनाई, जिसे पूरा करने के बाद वे अब अपने गांव लौट चुके हैं।
PunjabKesari

परिवार ने नहीं लिया कोई लाभ
बता दें कि सुरेंद्र की गुमशुदगी के बाद उनकी पत्नी ने नूरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वर्ष 2020 में सेना ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र के पिता ने सरकार से मिलने वाले किसी भी लाभ को लेने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि जब बेटा ही नहीं रहा तो ये लाभ किस काम का है। इसके बाद सुविधाएं उनकी पत्नी को दी गईं।

मां बोलीं- बेटे की वापसी से बहुत खुशी है
सुरेंद्र की मां ने उनकी वापसी पर भावुक होकर कहा कि बेटे के लौटने की हमें बहुत ही खुशी हुई है। इतने वर्षों बाद उसे देखना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News