Hamirpur: भड़थू गांव के कुएं में मिला मृत तेंदुआ
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 05:20 PM (IST)
भोरंज (रवि): उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत कक्कड़ के भड़थू गांव के कुएं में तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। ग्रामीण सतीश कुमार सुबह 11 बजे कुएं पर गया तो उसने कुएं में मृत तेंदुए को देखकर पंचायत प्रधान विनोद कुमार को इसकी सूचना दी।
उसके बाद सूचना मिलने पर वन रक्षक योगराज एक अन्य कर्मचारी के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला। वन रक्षक योगराज ने बताया कि तेंदुए का पोस्टमार्टम पशु अस्पताल डेरा परोल में करवाकर इसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।