घुमारवीं में हाइवे किनारे मिला व्यक्ति का शव

punjabkesari.in Tuesday, Sep 21, 2021 - 11:10 AM (IST)

घुमारवीं (राकेश) : घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दकडी चौक के पास घुमारवीं से सरकाघाट सुपर हाईवे के किनारे नाली में एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले दकडी चौक के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में नाली में पड़ा होने की सूचना पुलिस को थाना में दी गई। पुलिस थाना घुमारवीं से एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मृतक की पहचान बिशन दास सपुत्र लेख राम निवासी दकडी नजदीक आई.पी.एच कॉलोनी वार्ड नम्बर 5 के रूप में हुई है। मृतक मीट मार्किट में मीट की दुकान करता था। मामले की पुष्टि डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News