तारा देवी मंदिर के पास वर्षाशालिका में मिला अधेड़ का शव

Friday, Dec 11, 2020 - 04:31 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश/कौशिक): प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर के साथ तारा देवी मंदिर के पास बनी वर्षाशालिका में पुलिस ने एक अधेड़ उम्र के नेपाली व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में व्यक्ति की मौत का कारण ठंड माना जा रहा है। हालांकि व्यक्ति की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। बहरहाल पुलिस ने इस संदर्भ में सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर उक्त अधेड़ व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया है। डी.एस.पी. ज्वालाजी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि यहां स्थित वर्षाशालिका में एक अधेड़ व्यक्ति बीती रात से कम्बल में लेटा हुआ है और शुक्रवार दोपहर तक भी वह किसी तरह की कोई मूवमैंट नहीं कर रहा है।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्वालाजी मनोहर चौधरी की नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची व यहां पाया गया कि उक्त अधेड़ उम्र के नेपाली व्यक्ति की मौत हो गई है। पूछताछ में पुलिस ने पाया कि उक्त व्यक्ति बीते 6 से 7 महीने से इसी वर्षा शालिका में रह रहा है।

Jinesh Kumar