उपायुक्त ने पीर गौंस मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का लिया जायजा
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 09:29 AM (IST)

ऊना। उपायुक्त जतिन लाल ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत बल्ह खालसा स्थित प्राचीन पीर गौंस मंदिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीर गौंस मंदिर के सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किए जा रहे निर्माण और विकास कार्यों का जायजा लिया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों को शाीघ्रता से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी बातचीत की और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है ताकि ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को संरक्षित कर उन्हें और अधिक आकर्षक बनाया जा सके। इस अवसर पर तहसीलदार बंगाणा अमित शर्मा, सेवादार महेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, लखविंदर सिंह और राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।