जनमंच कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे DC Solan, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Thursday, Jan 31, 2019 - 07:15 PM (IST)

सोलन (नरेश): वीरवार को कंडाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढोल के जुब्बड़ में 3 फरवरी को होने वाले जनमंच कार्यक्रम को लेकर डी.सी. सोलन विनोद कुमार ने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनमंच के सफल आयोजन तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले शिविरों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनमंच के लिए विभिन्न विभागों द्वारा वर्तमान में सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों में पूर्व जनमंच गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जिसके चलते पशुपालन विभाग द्वारा सलोगड़ा स्थित पशु औषधालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पशुपालन से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। विभाग द्वारा ग्राम पंचायत तुंदल के अलझो में बहुद्देशीय पशुपालन स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया।

जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने ग्राम पंचायत नगाली तथा कुरगल एवं गौड़ा में उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से उचित मूल्य की दुकान की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान एवं उनके सहयोगियों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी सोलन ललित दुल्टा ने ग्राम पंचायत सलोगड़ा एवं अन्य क्षेत्रों में बावडिय़ों एवं अन्य निर्माण कार्यों तथा निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न पंचायतों में अभिलेख तथा पंचायत घर का निरीक्षण भी किया।

पूर्व जनमंच गतिविधियों के तहत विभिन्न विभाग चिन्हित ग्राम पंचायतों में निर्मित एवं निर्माणाधीन योजनाओं के निरीक्षण के साथ-साथ लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं। लोगों को इन योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के विषय में भी बताया जा रहा है। जनमंच कार्यक्रम में कंडाघाट की 10 व सोलन की 5 पंचायतेंभाग लेंगी। 

Vijay