अरे वाह! मतदान जागरूकता को लेकर DC नाहन की अनूठी पहल (Watch Video)

Thursday, Mar 14, 2019 - 12:57 PM (IST)

नाहन (सतीश): लोकसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए मतदाता जागरूकता को लेकर सिरमौर प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। फेसबुक और व्हाट्सएप के दौर में यहां डाकिया घर-घर जाकर लोगों को पोस्टकार्ड देगा, जिसमें लोगों से मतदान करने को लेकर अपील की जाएंगी। उपायुक्त ललित जैन ने बताया कि पोस्टकार्ड में उन्होंने अपना संदेश लिखा है जिसमें लोगों से मतदान करने की अपील की गई है। साथ ही नया वोट बनाने का आग्रह भी किया गया है। 

डीसी ललित जैन ने बताया कि जिला में कई ऐसे इस दुर्गम क्षेत्र हैं जहां नेटवर्किंग की सुविधा मौजूद नहीं है। ऐसे में इन लोगों तक भी पोस्टकार्ड के जरिए मतदान का संदेश पहुंचेगा। पोस्टमॉस्टर मतदाता के घर तक यह पहुंचाएगा। उन्होंनेे कहा कि खासकर युवाओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की जा रही है ताकि युवाओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित हो। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे मकसद यही है कि मतदान में लोगों की भागीदारी को बढ़ाया जा सके ऐसे में सिरमौर जिला प्रशासन की अनोखी पहल काबिले तारीफ है।

Ekta