डीसी मंडी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 03:24 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो) : कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने शुक्रवार को स्वयं आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। उन्होंने विजय स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली डोज ली। वैक्सीन की डोज लगवाने के बाद डीसी ने कोरोना के खिलाफ जंग में जनता से मिल रहे सहयोग पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ा है। कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जो कुछ झिझक पहले लोगों में थीं, वह अब काफी हद तक दूर हो गई है। लोग बढ़चढ़ कर आगे आकर वैक्सीन लगवाने के लिए संपर्क कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में करीब 11 हजार कर्मियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है। इनमें आयुष एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी समेत स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी कर्मी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण कार्य के दूसरे चरण में पुलिस व होमगार्ड, राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज व शहरी विकास विभाग के प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है। यह संख्या लगभग 5 हजार है। इस मौके सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।उधर, वहीं, एसडीएम पधर शिव मोहन सैनी, एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज सहित अन्य राजस्व अधिकारियों ने भी अपने-अपने उपमंडल में कोरोना टीकाकरण केंद्रों में कोरोना रोधी टीका लगवाया।
50 प्रतिशत लक्ष्य कवर
बुधवार से शुरू हुए दूसरे चरण के पहले 4 दिन में इनमें से 50 प्रतिशत को कवर करने का लक्ष्य है। उन्हाेंने कहा कि जिन लोगों को जनवरी में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगा था, उन्हें दूसरा डोज लगाने की गतिविधियां भी अब शुरू हो जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News