मतदाताओं को जागरूक करने के लिए DC कुल्लू ने शुरू की नई मुहिम (Watch Video)

Friday, Apr 05, 2019 - 04:37 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला निर्वाचन अधिकारी व डी.सी. यूनुस ने प्रैस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि आसरा वोट आसरा अधिकार मुहिम के तहत जिला में सभी नए वोटरों को वोट डालने के लिए चिट्ठी भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि चिट्ठी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहले चरण में 5 हजार चिट्ठियां दूरदराज के क्षेत्रों में भेजी जाएंगी और इन चिट्ठियों द्वारा सभी लोगों को लोकसभा चुनावों में मतदान करने के लिए आग्रह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन विभाग ने इसलिए इस मुहिम को शुरू किया है ताकि पूरे जिला में मतदाता मतदान करें और इस चिट्ठी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए और मतदान की वोट प्रतिशत को बढ़ाया जाए।

लोकतंत्र देश का सबसे बड़ा महाकुंभ

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र देश का सबसे बड़ा महाकुंभ है, जिसमें सभी की भागीदारी सुनिशिचित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि 10 मार्च से पहले इलेक्ट्रोरोल पब्लिक रेसो 605 थी जिसको बढ़ाकर 617 किया गया है, जिसमें स्वीप कार्यक्रम द्वारा 4 हजार युवाओं के फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज किए हैं और आगामी 19 अपैल से पहले सभी युवा जिनकी आयु 18 वर्ष की हो गई है, उनको भी रजिस्ट्रर कर मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों में जिस एरिया में कम मतदान हुआ है वहां के लोगों को चिट्टी भेजकर मतदाता से मतदान की अपील करेंगे और इसके लिए फिलहाल हजार पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं।

Vijay