सुजानपुर चौगान के कायाकल्प को मिलेगा भरपूर बजट : डी.सी.

Saturday, Jun 29, 2019 - 04:53 PM (IST)

सुजानपुर: सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान के कायाकल्प के लिए जितना भी बजट जरूरी होगा, दिया जाएगा। ग्राऊंड मुरम्मत के साथ-साथ उचित रख-रखाव हेतु एक कमेटी का गठन शीघ्र किया जाएगा। उक्त निर्देश जिला डी.सी.हमीरपुर हरिकेश मीणा ने उपमंडलाधिकारी सुजानपुर शिवदेव सिंह को दिए हैं। डी.सी. शनिवार को सुजानपुर शहर के दौरे पर थे। प्रात: करीब 11 बजे डी.सी. सुजानपुर पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले उनके द्वारा शुरू किए गए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु कायाकल्प कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सुजानपुर में चल रहे इस कार्यक्रम में डी.सी. ने शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों से सीधा संवाद किया और उन्हें इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक फायदा लेने के लिए प्रेरित किया। सुजानपुर उपमंडल के तहत करीब 10 राजकीय विद्यालयों के छात्र इस कायाकल्प कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।

उपमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित होगी कमेटी

उधर, उपमंडलाधिकारी शिवदेव सिंह ने बताया कि ग्राऊंड मुरम्मत एवं उचित रख-रखाव हेतु कमेटी का गठन 1 सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ शहर के 10 लोग शामिल किए जाएंगे। उपमंडलाधिकारी सुजानपुर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित होगी। ग्राऊंड की मुरम्मत व उचित रखरखाव के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डी.सी. द्वारा विशेष रूप से कहा गया है कि ग्राऊंड की सुंदरता और इसके कायाकल्प हेतु जितना भी बजट चाहिए होगा उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रविंद्र कुमार के साथ-साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Vijay