डीसी हमीरपुर ने बाल आश्रम के बच्चों संग खेली होली

Sunday, Mar 28, 2021 - 06:02 PM (IST)

सुजानपुर (ब्यूरो): सुप्रसिद्ध मुरली मनोहर मंदिर सुजानपुर में हवन कुंड में आहुतियां डालने के बाद डीसी देबश्वेता बनिक ने बाल आश्रम में पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं को जांचा। डीसी ने बाल आश्रम में रह रहे बच्चों के साथ होली भी खेली। इस मौके पर डीसी देबश्वेता बनिक के पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे। डीसी ने सुजानपुर बाल आश्रम में रहने वाले बच्चों के रहन-सहन, खान-पान व उनकी शिक्षा को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा।

डीसी ने बाल आश्रम में रहने वाले बच्चों से बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं, उनका क्या लक्ष्य है, इस बारे में विशेष तौर पर बातचीत की। उन्होंने बाल आश्रम के बच्चों को होली पर्व की मुबारकबाद देने के साथ-साथ बच्चों को उपहार भी भेंट किए। इस मौके पर एसडीएम शिल्पी बेक्टा, जिला कार्यक्रम अधिकारी हुकम चंद, जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य, संरक्षण अधिकारी शशि पाल, भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र ठाकुर, भाजपा शहरी इकाई सचिव प्रकाश सडियाल और पार्षद अनीता कुमारी के अलावा कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Content Writer

Vijay