डीसी बिलासपुर पंकज राय ने स्वर्णिम रथ यात्रा को दिखाई हरी झंडी

Wednesday, Sep 15, 2021 - 08:20 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर बुधवार को डीसी कार्यालय परिसर में डीसी पंकज राय ने स्वच्छता पर घुमारवीं, सदर, श्रीनयनादेवी और झंडूता के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वच्छता शपथ दिलाई। इसके उपरांत स्वर्णिम रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रथ यात्रा जिले के सभी विकास खंडों में निकाली जाएगी तथा इसके माध्यम से 100 दिनों तक स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर से 22 अक्तूबर के बीच प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में एक-एक दिन स्वच्छता जागृति यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा के दौरान सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए गांवों में श्रमदान, सोकपिट का निर्माण, कंपोस्ट पिट, प्लास्टिक कचरा संग्रहण और घर-घर जाकर कचरा संग्रहण किया जाएगा। इस अवसर पर एडीसी तोरुल रवीश, एसडीएम सदर योगराज धीमान, पीओ डीआरडीए राजेन्द्र गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Content Writer

Vijay