डीसी ने दिलाई युवा मतदाताओं को शपथ, लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में सहभागिता को किया प्रोत्साहित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 25, 2022 - 12:18 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला मुख्यालय स्थित डीसी कार्यालय के एनआईसी चेंबर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सादे समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीसी राघव शर्मा ने सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व मतदान में निष्पक्ष तरीके से भाग लेने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान हाल ही में मतदाता सूचियों में शामिल किए गए युवा मतदाताओं को पहचान पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर तहसीलदार निर्वाचन वीणा कुमारी और नायब तहसीलदार रंजीत सिंह कौंडल समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी राघव शर्मा ने मतदाताओं को शपथ दिलाने के साथ-साथ आवाहन किया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की मजबूती इसी में है कि उसके नागरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मनाए जाने वाले पर्व में बढ़-चढ़कर सहभागिता दर्ज करें। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि संयोगवश इसी वर्ष राज्य में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं। इन परिस्थितियों में अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता सूचियों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व में न केवल खुद सहभागिता दर्ज करें अपितु अपने आसपास के अन्य नागरिकों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केवल मात्र हमारा अधिकार ही नहीं हमारा कर्तव्य भी है। लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से ही संभव हो सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News