डी.सी. ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेंगे अॉप्रेटर

Friday, Apr 07, 2017 - 01:38 PM (IST)

बिलासपुर : जे.पी. सीमैंट बागा में अपनी एक सूत्रीय मालभाड़ा दिए जाने की मांग को लेकर पिछले 11 दिनों से संघर्ष कर रहे बिलासपुर व सोलन जिला के ट्रक आप्रेटर्ज के सब्र का बांध अब टूट गया है। इसके चलते दोनों जिलों के ट्रक अॉप्रेटर्ज ने 7 अप्रैल को डी.सी. बिलासपुर के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय दोनों जिलों की समन्वय समिति की लाड़ाघाट में हुई बैठक में लिया गया है। खारसी सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों जिलों के अॉप्रेटर्ज के 4 हजार ट्रक पिछले 11 दिनों से खड़े हैं और दोनों जिलों के ट्रक अॉप्रेटर्ज का कंपनी के पास 40 करोड़ रुपए मालभाड़े के रूप में फंसा है जिसे देने में कंपनी आनाकानी कर रही है। 11 दिनों की हड़ताल के बावजूद कंपनी ने केवल 4 करोड़ रुपए ही दिए हैं। इस कारण ट्रक अॉप्रेटर्ज के धैर्य का बांध टूटने लगा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन भी मालभाड़े को दिलवाने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है।