निष्ठा कार्यक्रम के तहत 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, अध्यापकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

Monday, Dec 02, 2019 - 03:06 PM (IST)

नाहन (सतीश) : भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम निष्ठा के तहत नाहन में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अध्यापकों कोआधुनिक शिक्षा के विस्तार बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नाहन शिक्षा खंड के 100 से अधिक अध्यापकों को आधुनिक शिक्षा पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला परियोजना अधिकारी व प्रिंसिपल नाहन डाइट ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि पहले चरण में जिला में 1500 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पहले चरण में ग्रीष्म कालीन शिक्षा खंडो केे अध्यापकों को प्रशिक्षित दिया जाना है। जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि गुणात्मक शिक्षा पर आधारित भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आधुनिक ढंग से शिक्षा मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिला में कुल 4 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है जबकि पूरे देश मे करीब 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है।

Edited By

Simpy Khanna