DAV स्कूल के 16 बस ड्राइवर 2 दिन से हड़ताल पर, प्रिंसीपल पर टॉर्चर का आरोप (Video)

Wednesday, Mar 13, 2019 - 06:20 PM (IST)

नूरपुर (भूषण शर्मा): नूरपुर के बागनी में स्थित डी.ए.वी. स्कूल के 16 ड्राइवर 2 दिन से हड़ताल पर हैं। उक्त बस ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर स्कूल के सामने 2 दिन से एक खाली दुकान के अंदर दिन-रात बैठे हुए हैं। स्कूल बस ड्राइवर अलंकार कौंडल, अनिल पठानिया, कृष्ण कुमार व संजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि यहां स्कूल बस चलाते हुए ड्राइवरों को लगभग 15 वर्ष हो गए हैं। स्कूल के प्रिंसीपल मस्तराम हमेशा टॉर्चर कर रहे हैं। जब हम बसों में ओवरलोडिंग से मना करते हैं तो हमें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रिंसीपल ने ड्राइवरों से स्कूल की गाडिय़ों के कागजात और चाबियां ले ली हैं। उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे यहां पर पढ़ते थे और उनसे 120 रुपए स्कूल की फीस ली जाती थी। उसके बाद फीस बढ़ाकर 1060 रुपए फीस कर दी गई। हम फीस देने के लिए तैयार थे लेकिन जब फीस जमा करवाने गए तो फीस लेने के लिए मना कर दिया गया।

प्रिंसीपल ने हड़ताल से किया इंकार

जब इसके बारे में स्कूल के प्रिंसीपल मस्तराम राणा से बात की गई तो उन्होंने इन सभी बातों से इंकार करते हुए कहा कि स्कूल बस के ड्राइवरों ने हड़ताल क्यों की इसके बारे में उन्हें बिल्कुल भी जानकारी नही है। उन्होंने बताया कि हर वर्ष स्कूल के स्टाफ की भर्ती की जाती है चाहे वो टीचर हो या ड्राइवर। अगर ड्राइवर नियम का पालन करेंगे तो कमेटी विचार करेगी कि किसे रखना है और किसे नहीं लेकिन यह सब नियमों के तहत होगा।

Vijay