ऊना में महिला को स्वाइन फ्लू, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

Thursday, Feb 07, 2019 - 04:16 PM (IST)

दौलतपुर चौक (रोहित): तहसील मुख्यालय घनारी के अंतर्गत एक गांव में स्वाइन फ्लू का मामला सामने आया है जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जानकारी के अनुसार घनारी तहसील मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले गांव की महिला मुकेरियां (पंजाब) में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। जब उक्त महिला शादी से लौटी तो उसकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई जिस पर उसके परिजन एफ.आर.यू. अस्पताल दौलतपुर चौक में ले आए। प्राथमिक उपचार के बाद जब उक्त महिला की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो स्थानीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा आगामी जांच के लिए क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया परन्तु महिला की हालत ज्यादा बिगड़ती देख परिजन उसे चंडीगढ़ के एक मैडीकल कालेज में ले गए। मैडीकल कालेज में चिकित्सा अधिकारी ने उक्त महिला का स्वाइन फ्लू का टैस्ट करवाया तो उसमें स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है।

सी.एम.ओ. ने कहा कि मामला पूरी तरह से ध्यान में है

उधर, क्षेत्र की महिला के स्वाइन फ्लू से पॉजीटिव पाए जाने पर अब स्थानीय स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है और उक्त महिला के करीबी रिश्तेदारों की जांच शुरू कर दी है, साथ ही गांव व आसपास के लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। सी.एम.ओ. ऊना रमन कुमार ने कहा कि मामला पूरी तरह से ध्यान में है और महिला की सेहत में काफी सुधार आया है और परिवार के बाकी सदस्यों की जांच की जा रही है और रैपिड रिस्पांस टीम रोज उनका चैकअप करेगी।

Kuldeep