पंचायत कार्यालयों की शान बनी बेटियां

Wednesday, Sep 30, 2020 - 05:11 PM (IST)

धर्मशाला (कर्मपाल): कुछ विशेष काम करने वाली बेटियां अब पंचायत कार्यालयों की शान बढ़ा रही हैं। ख्याति प्राप्त कर गांव का नाम चमकाने वाली बेटियों के पोस्टर पंचायत कार्यालयों में लगाए जा रहे हैं। अब तक कुछ पंचायत कार्यालयों में होनहार बेटियों के पोस्टर लगाए जा चुके हैं। दरअसल यह पोस्टर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हमारे गांव की बेटी हमारी शान थीम के तहत लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक पोस्टर ग्राम पंचायत भडियाड़ा के पंचायत कार्यालय में लगाया गया है। पंचायत के उपप्रधान जोगिंद्र पंकू ने बताया कि गांव की बेटी रेनु पुत्री ओम प्रकाश व तृप्ता देवी शुरू से ही होनहार व पढ़ाई में अव्वल रही है। वह इस समय अमेरिका में बतौर वैज्ञानिक अध्ययन कर रही है, जो कि गांव व जिला के लिए गर्व की बात है। वहीं रेनु के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी का पोस्टर पंचायत कार्यालय में लगाया गया है यह उनके लिए सम्मान की बात है।

अन्य बेटियों को मिलेगी प्रेरणा: अशोक शर्मा
बाल विकास परियोजना अधिकारी रैत अशोक शर्मा ने कहा कि कुछ हटकर व विशेष कार्य करने वाली बेटियों के पोस्टर पंचायत कार्यालयों में लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पोस्टरों से अन्य बेटियों को भी जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्ररेणा मिलेगी। गांवों में बेटियों द्वारा ऊंचाईयां छूने के पोस्टर लगेंगे तो इससे लोग भी बेटियों की वैल्यू समझेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई बेटी जिसने कुछ विशेष किया हो तो उस बारे लोग हमें सूचित करें, उन बेटियों को भी पंचायत स्तर पर हाईलाइट किया जाएगा।

Jinesh Kumar