टैक्सी चालक की बेटी बनी नर्सिंग ऑफिसर, हासिल किया 1778वां रैंक

Friday, Nov 10, 2023 - 09:51 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): बड़सर विधानसभा की रहने वाली नीना कुमारी पुत्री रमेश चंद एवं रजनी देवी निवासी गांव सकरोह डाकघर बिहरु ने अखिल भारतीय स्तर की नॉर्सैट-5 परीक्षा में 1778वां रैंक हासिल किया है। कुल 4094 पदों के लिए 20815 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा से चयनित हुए और 9140 अभ्यर्थी मेन्स पेपर में चयनित हुए, जिनमें से एक नीना कुमारी ने भी परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए एम्स ऋषिकेश में अपनी जगह बनाई है। नीना के पिता टैक्सी चालक हैं। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद पिता ने बेटी को नर्सिंग का कोर्स करवाया। बेटी ने वर्ष 2018 में बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त कर ली। पिता की तमन्ना थी कि उनकी बेटी नर्सिंग ऑफिसर बने परंतु किस्मत ने करवट ली और संयोगवश बेटी की शादी वर्ष 2019 में हो गई। नीना के पिता ने अपनी ताउम्र की जमापूंजी उसकी कोचिंग पर लगाई और नीना ने भी हिम्मत नहीं हारी और दिन-रात एक करके पहले ही प्रयास में नर्सिंग अधिकारी बनी। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay