Mrs India में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगी मंडी जिला की बेटी

Tuesday, Jul 17, 2018 - 07:31 PM (IST)

सरकाघाट: महिलाओं के टैलेंट पर आधारित राष्ट्रीय स्पर्धा मिसेज इंडिया का ग्रैंड फिनाले 30 जुलाई को चेन्नई में होगा, जिसमें देश के सभी राज्यों से 120 महिला प्रतिभागियों के बीच टक्कर होगी। सभी महिला प्रतिभागियों को 25 जुलाई से पूर्व चेन्नई पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं और 26 जुलाई को इनके बीच टैलेंट पर आधारित स्पर्धा होगी। इसका परिणाम 30 जुलाई को होने वाले ग्रैंड फिनाले में निकाला जाएगा। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट की तहसील बलद्वाड़ा की कोट हटली पंचायत के मठ गांव के सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली स्व. ललित शर्मा व माता मीना कुमारी की बेटी भानुप्रिया भाग ले रही है। भानुप्रिया की 3 बहनें और एक छोटा भाई है।


हिमाचल के ग्रैंड फिनाले में जीता सैकेंड रनरअप का खिताब
भानुप्रिया को सोलन कसौली में आयोजित मिसेज इंडिया हिमाचल के ग्रैंड फिनाले में सैकेंड रनरअप के खिताब से भी नवाजा गया है, जिसके चलते उनका चयन राष्ट्रीय स्पर्धा मिसेज इंडिया के लिए किया गया है। भानुप्रिया ने इस स्पर्धा में अपनी मधुर आवाज और मॉडलिंग के दम पर सैकेंड रनरअप का खिताब जीता था। भानुप्रिया ने कहा कि उन्हें कई टास्क मिले हैं। उन्होंने कहा कि वे उन्हें पूरा करने के लिए प्रयासरत है और अपने टैलेंट के दम पर इस स्पर्धा को जीतने की कोशिश करेंगी। भानुप्रिया ने कहा कि यदि वह इस स्पर्धा को जीत जाती हैं तो उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

Vijay