हिमाचल की बेटी ने बढ़ाया मान, सेना में हासिल की ये उपलब्धि

Sunday, Jul 22, 2018 - 05:04 PM (IST)

धर्मशाला: शाहपुर उपमंडल के गांव रक्कड़ का बाग डढम्भ की क्षितिजा गौतम ने गौरवमयी उपलब्धि प्राप्त की है। वह सेना में कमीशन लेकर लैफ्टिनैंट बन गई हैं। उन्होंने पूना में जॉइनिंग दी। इस अवसर पर उनके माता-पिता भी उपस्थित रहे। क्षितिजा सेना में जाने वाली परिवार की पहली सदस्य होने के साथ-साथ पहली युवती भी बन गई हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा डी.ए.वी. स्कूल गोहजू और धर्मशाला से प्राप्त की। पटियाला से बीएस.सी. (एन) डिग्री लेने के बाद अस्पताल प्रबंधन में एम.बी.ए. की। इसके बाद मोहाली में प्रतिष्ठित अस्पतालों फोर्टिस और मैक्स में प्रशिक्षक और शिक्षिका के रूप में सेवाएं दीं। इसी दौरान चंडीगढ़ में आयोजित अखिल भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता और मॉडलिंग प्रतियोगिता में भी वह फाइनल तक पहुंचीं।


अपने संयुक्त परिवार को दिया सफलता का श्रेय
क्षितिजा के पिता सत्येंद्र गौतम बी.एस.एन.एल. में कार्यरत हैं और माता सुनीता गौतम अध्यापिका हैं। छोटा भाई स्वप्निल चंडीगढ़ में वाणिज्य में स्नातकोत्तर कर रहा है। उसकी इस सफ लता से परिवार में अत्यंत प्रसन्नता है। क्षितिजा ने जहां अपनी सफ लता का श्रेय अपने संयुक्त परिवार को दिया। वहीं इस सफ लता को अपने स्व. दादा देसराज व दादी सुशीला गौतम तथा नानी कमला देवी को समर्पित किया।

Vijay