हिमाचल की बेटी ने यूरोप में रोशन किया प्रदेश का नाम, आपको भी होगा गर्व

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 07:32 PM (IST)

नूरपुर (ब्यूरो): हिमाचल की बेटी ने यूरोप में अपनी सफलता के झंडे गाड़ कर प्रदेश का तथा नूरपुर का नाम रोशन किया है। ऋचा पठानिया (37) को इंगलैंड स्थित एक प्रमुख आईटी कंपनी, जिसका संबंध माइक्रोसॉफ्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ है, उसमें यूरोप के लिए शीर्ष स्थान के लिए चयनित किया गया है। ऋचा नूरपुर के कस्बा जसूर से संबंध रखती है तथा वह गोविंद पठानिया एवं महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालविका पठानिया की बेटी है।

ऋचा की शिक्षा सनावर, शिमला व दिल्ली में हुई है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय ऋचा ने अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। मार्कीट वैल्फेयर कमेटी व व्यापार मंडल जसूर द्वारा ऋचा व उसके माता-पिता को इस सफलता के लिए बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News