6 माह से बिस्तर पर पड़ी है लाडली, परिवार इलाज करवाने में लाचार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 10:13 PM (IST)

बनीखेत (दर्शन): चम्बा जिले के बनीखेत क्षेत्र की बगढार पंचायत के बिशन दास की बेटी 6 महीने से बिस्तर पर है। उसकी कमर के नीचे का हिस्सा बेजान हो गया है, ऐसे में वह चलने-फिरने में असमर्थ है। जगह-जगह इलाज करवाने पर भी कोई आराम नहीं मिला। मेडिकल काॅलेज टांडा में भी 21 दिन तक दाखिल रही लेकिन हालत जस की तस बनी हुई है। अब परिवार इलाज करवाने में असमर्थ हो चुका है और जिला प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई है। बिशन दास ने बताया कि उसकी 2 बेटियां थीं। बड़ी बेटी किरण देवी की 2017 में 17 वर्ष की आयु में ही अचानक मृत्यु हो गई। अब उसकी 20 वर्षीय छोटी बेटी काजल भारद्वाज बिस्तर पर पड़ी हुई है। पहले वह पूरी तरह से स्वस्थ थी। जमा दो की परीक्षा पास कर चुकी है और सिलाई का काम सीख रही थी लेकिन अब बैड पर ही है और चल-फिर नहीं सकती है।
मेहनत-मजदूरी कर पाल रहा परिवार
बिशन दास ने कहा कि टांडा अस्पताल में भी 4 बार एमआरआई और ब्रेन से लेकर नीचे पैरों तक के टैस्ट करवा चुका हूं, लेकिन वह ठीक नहीं हो पाई। उसकी कमर के नीचे के हिस्से में कोई भी जान नहीं है। बिशन दास ने बताया कि वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। पहले एक बेटी के निधन से टूट चुका हूं। अब दूसरी बेटी का इलाज करवाने में असमर्थ हो चुका हूं। उसकी पत्नी सोनी देवी का कहना है कि प्रशासन व कोई संस्था उनके परिवार की मदद करे।
हैल्थ कार्ड बना है लेकिन नहीं मिल रहा लाभ
बिशन दास का हैल्थ कार्ड बना हुआ है लेकिन उसका भी कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। बिशन दास ने बताया कि टांडा में जो टैस्ट अस्पताल में उपलब्ध थे, उनकी तो कोई फीस नहीं ली गई लेकिन कुछ टैस्ट निजी लैब से करवाए गए। ऐसे में उन्हें भारी-भरकम फीस अदा करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि जिले के बाहर के अस्पताल तक पहुंचने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं हैं। वहीं बगढार पंचायत प्रधान ने कहा कि बिशन दास के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। प्रशासन से मदद की मांग की है।
हरसंभव सहायता करेगा प्रशासन
एसडीएम डल्हौजी जगन ठाकुर ने कहा कि प्रशासन की ओर से बेटी के इलाज के लिए बिशन दास की हरसंभव सहायता की जाएगी। बिशन दास से अस्पताल की पॢचयां व जरूरी दस्तावेज मांगे हैं। प्रशासन उनकी मदद को लेकर उचित कदम उठाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here