बाल विज्ञान सम्मेलन के पंजीकरण की तिथि बढ़ी, जानिए अब कब तक कर सकेंगे पंजीकरण

Monday, Sep 28, 2020 - 12:20 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): बाल विज्ञान सम्मेलन के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया है। पहले यह तिथि 25 सितम्बर निर्धारित थी जिसे 30 तक बढ़ाया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि 5 सितम्बर से शुरु हुई थी। जिला भर के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के छठी से 12वीं कक्षा के छात्र बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा ने स्कूलों के प्रिंसीपल व हैडमास्टर को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सब डिवीजन लेवल पर 3 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसमें साईंस एक्टीविटी कॉर्नर, साईंस क्विज कंपीटिशन, मैथमेटिकल ओलंपियाड शामिल हैं। जिला स्तर पर 4 प्रतियोगिताएं संचालित की जाएंगी। साईंस एक्टीविटी कॉर्नर, साईंस क्विज कंपीटिशन, मैथमेटिक्ल ओलंपियाड व साईंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट कंपीटिशन शामिल हैं। शिक्षा विभाग ने स्कूल मुखिया से अपने छात्रों का पंजीकरण बाल विज्ञान सम्मेलन पोर्टल पर करवाना सुनिश्चित करने के लिए कहा है ताकि कोई भी छात्र बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने से वंचित न रह सके। उधर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र सिंह ने बताया कि 30 सितम्बर तक बाल विज्ञान सम्मेलन के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकेगा। पहले यह तिथि 25 सितम्बर थी जिसे 30 सितम्बर तक बढ़ाया गया है।

Jinesh Kumar