इस अस्पताल में ऑप्रेशन के लिए मरीजों को मिल रही तारीख पर तारीख, कई हो रहे IGMC रैफर

Sunday, Feb 24, 2019 - 12:17 PM (IST)

बिलासपुर : क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में एनैस्थीसिया विशेषज्ञ नहीं होने से पिछले दो दिनों से किसी प्रकार का आपे्रशन नहीं हुआ है। चिकित्सक न होने के चलते मरीजों के आप्रेशन के लिए अगली तारीख देनी पड़ रही है। वहीं एमरजैंसी के समय मरीज को आई.जी.एम.सी. शिमला या पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर किया जा रहा है। वहीं इतना ही नहीं गायनी विभाग की विशेषज्ञ की गैर मौजूदगी में अधिकतर गर्भवती महिलाओं को मजबूरी में निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। शुक्रवार को गायनी विशेषज्ञ की शिमला में बैठक में होने के कारण अस्पताल से 3 गर्भवती महिलाओं को रैफर किया गया है।

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पहले 2 एनैस्थीसिया विशेषज्ञ थे लेकिन करीब 4 माह पहले 2 दोनों एनैस्थीसिया विशेषज्ञ चिकित्सकों के तबादले हो चुके हैं जिसके बाद से ही अस्पताल में सृजत एनैस्थीसिया विशेषज्ञों के पद खाली पड़े हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन अन्य अस्पतालों से डैपुटेशन पर एनैस्थीसिया विशेषज्ञ की व्यवस्था करता है तथा कभी-कभार आपातकालीन स्थिति में आप्रेशन के लिए आनन-फानन में एनैस्थीसिया विशेषज्ञ की व्यवस्था करनी पड़ती है। आए दिन इस तरह की परेशानी से अस्पताल प्रशासन, डाक्टरों व मरीजों को दो-चार होना पड़ रहा है।
 

kirti