POS Machine में डाटा ओवर, राशन को डिपुओं के चक्कर काट रहे लोग

Sunday, Apr 21, 2019 - 04:09 PM (IST)

नाहन: ग्राम पंचायत सुरला में स्थित उचित मूल्य की दुकान पर पिछले कुछ दिनों से लोगों को राशन के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि एंट्री के लिए रखी गई मशीन में डाटा ओवर हो गया है, जिसके चलते समस्या आई है। लोगों का कहना है कि विभाग के संज्ञान में मामला होने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों की मांग है कि उक्त समस्या का जल्द समाधान किया जाए।

डिपो संचालक बदल सकता है मशीन

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि मशीन में कोई तकनीकी खराबी आ जाए तो मशीन की मुरम्मत होने तक डिपो संचालक मशीन बदल सकता है। बताया जा रहा है कि सुरला में जो मशीन है उसमें डाटा अधिक हो गया है, जिसके चलते मशीन सही से काम नहीं कर रही है। मशीन की एक बार पहले मुरम्मत भी हो चुकी है लेकिन फिर से समस्या आई है।

क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी

खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सिरमौर पवित्रा पुंडीर ने बताया कि सुरला में डिपो में मशीन का डाटा ओवर हो गया है, जिसके चलते समस्या आई है। मामला विभाग के संज्ञान में है, जिसको संबंधित कंपनी के डी.एम. के समक्ष रखा गया है। डिपोधारक मशीन की मुरम्मत होने तक अन्य मशीन ले सकता है ताकि लोगों को समस्या न आए।

Vijay