कर्फ्यू : दशमेश रोटी बैंक बना प्रवासी मजदूरों का मसीहा, खाने के साथ ये चीजें भी बांटी

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 04:22 PM (IST)

नाहन (सतीश): कर्फ्यू के बीच लोगों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाएं लगातार आगे आ रही हैं। इसी कड़ी में नाहन में दशमेश रोटी बैंक द्वारा जिला मुख्यालय के साथ लगते क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों तक मदद पहुंचाई गई। सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने भण्डारीवाला, खैरी व सैन वाला क्षेत्र में रह रहे सैंकड़ों प्रवासी मजदूरों को जहां खाना उपलब्ध करवाया, वहीं उनको सैनिटाइजर व मास्क भी वितरित किए।
PunjabKesari, Ration and Mask Distribute Image

दशमेश रोटी बैंक के सचिव दलीप सिंह ने बताया कि कर्फ्यू के शुरू से ही संस्था लोगों को लगातार मदद पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग खुद खाना नहीं बना सकते उनको पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है, वहीं जो लोग खुद खाना बना सकते हैं, उनको राशन भी वितरित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि अभी तक सैंकड़ों परिवारों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है। दशमेश रोटी बैंक से जुड़े लोगों द्वारा आम लोगों को कोरोना वायरस के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
PunjabKesari, Ration and Mask Distribute Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News