पास देते समय धंसा सड़क का डंगा, ट्रक के चालक-परिचालक ने ऐसे बचाई जान

Wednesday, Mar 17, 2021 - 07:27 PM (IST)

भरमौर (ब्यूरो): खड़ामुख-होली मार्ग पर खड़ामुख से एक किलोमीटर दूर गारोला की तरफ सड़क का डंगा धंस जाने के कारण एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया। वुधिल जल विद्युत परियोजना के पॉवर हाउस के ठीक उपर से होली की तरफ जल विद्युत परियोजना का सामान लेकर जा रहा यह ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को पास से रहा था। जैसे ही यह पास देने लगा तो अगले ओर पिछले टायरों के बीच का डंगा धंस गया। गनीमत रही कि दोनों टायर सड़क के किनारे ही रहे। अन्यथा ट्रक सीधा रावी  नदी में जा पहुंचता। ट्रक के चालक और परिचालक ने छलांग लगाकर जान बचाई।

इसके बाद सड़क यातायात के लिए अवरूद्ध हो गई और कई घटों तक मार्ग बन्द रहा। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे वाहन चालकों को मुश्किलें उठानी पड़ी। खड़ा मुख होली मार्ग की दशा इतनी दयनीय हो चुकी है कि कभी भी किसी भी अप्रिय घटना का निरन्तर अंदेशा बना रहता है। कई स्थानों पर सड़क चौड़ाई कार्य चला होने के कारण मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। ऊपर से विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं की भारी भरकम मशीनरी भी इसी मार्ग पर चलते हैं जो कई स्थानों पर तंग हो चुके इस मार्ग पर फंस जाते है, जिस कारण घंटों तक मार्ग बन्द हो जाता है और होली क्षेत्र की बारह पंचायतों के लोग मात्र परेशान होकर रह जाते है।

Content Writer

Kaku Chauhan